साल 2021 बस दो कदम की दूरी पर है. आने वाला ये साल पिछले साल से तो बेहतर ही होगा,कम से कम ऐसी उम्मीद तो की ही जा सकती है. लेकिन कई ऐसी चीजें भी हैं, जो साल 2021के पहले दिन यानी 1 जनवरी से बदल जाएंगी.जैसे हर गाड़ी पर फास्टैग जरूरी, 2 हजार कीजगह अब 5000 का कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, पॉजिटिव पे से मिलेगी ज्यादा सिक्योरिटी, इनडिवाइसेज पर गायब हो जाएगा WhatsApp, जीएसटी के नियम बदल जाएंगे. आइए डालते हैं एकनजर ऐसे ही नियमों पर.