नए कृषि कानूनों को लेकर किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर कीबातचीत खत्म हो गई है. शनिवार पांच दिसंबर को किसानों और सरकार के बीच ये बातचीतबेनतीजा रही. बैठक से बाहर निकले किसान काफी गुस्से में दिखाई दिए. किसानों ने कहाकि वे कानून वापसी चाहते हैं और इससे कम पर तैयार नहीं हैं. किसान नेताओं ने मीटिंगमें हां और ना लिखे प्लेकार्ड दिखाए. सरकार ने कानूनों में संशोधन की बात स्वीकारकर ली है, लेकिन किसान संशोधन नहीं बल्कि कानूनों को ही वापस लेने की मांग कर रहेहैं. अब 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे फिर सरकार और किसान नेताओं की बातचीत होगी. देखिएवीडियो.