‘दी लल्लनटॉप’ की टीम किसान आंदोलन कवर करने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंची. यहां केकिसानों से बात की. उनके मसले जाने समझें. बता दें कि किसान यूनियन केंद्र सरकारसे मांग कर रही हैं कि वह नए कृषि कानून 2020, बिजली कानून 2003 में संशोधन करे, औरएनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए अध्यादेश लाए. किसान संघ दावा कररहे हैं कि ये जनविरोधी, किसान विरोधी कानून हैं, जिसे तत्काल निरस्त किया जानाचाहिए. देखिए वीडियो.