दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 12 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे, चाहे छह महीने हीक्यों न लग जाएं. कुछ लोग मज़ाक में पूछ रहे थे कि ये किसान खाते-पीते क्या हैं, जोइतनी मज़बूती से टिके हुए हैं. इसका एक राज पता चल गया है. ये है सरदाई, जिसका सेवनआंदोलनकारी किसान कर रहे हैं. क्या होती है सरदाई, आइए बताते हैं. देखिए वीडियो.