किसानों का जत्था (Farmers Protest) लगातार दिल्ली प्रवेश की कोशिश में लगा है.दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों और आंदोलनकारियों के बीच संघर्ष की स्थिति बनीहुई है. इस बीच 14 फरवरी की सुबह सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर पुलिस नेलाउडस्पीकर पर किसानों को रोकने की घोषणा की. कहा गया कि किसान अगर बैरिकेड तोड़करआगे जाने की कोशिश करेंगे तो पहले उनके ऊपर गैस चलाए जाएंगे. किसानों की रात बॉर्डरपर कैसी गुज़री, जानने के लिए देखिए वीडियो.