कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है. अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी. लेकिन इससे पहले 8 दिसंबर को प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. किसान सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं वहीं सरकार किसानों को समझाने की कोशिशें कर रही है. बातचीत का दौर जारी है, लेकिन धीरे-धीरे किसानों का प्रदर्शन अब व्यापक रूप लेता दिखाई दे रहा है. देखिए वीडियो.