पिछले 17 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करने की चेतावनी दी है. किसान नेताओं ने कहा कि हमने आंदोलन को और तेज करने का फैसला लिया है. यूनियन के नेता भूख हड़ताल शुरू करेंगे. अगर सरकार बातचीत करना चाहती है तो हम तैयार हैं. वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उम्मीद जताई है कि अगले 24 से 48 घंटों में किसानों और सरकार के बीच बातचीत हो सकती है. देखिए वीडियो.