प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम है ‘मन की बात’. इसके जरिए वो हरमहीने देश की जनता से अपने मन की बात करते हैं. 29 नवंबर के मन की बात मेंउन्होंने महाराष्ट्र के धुले के एक किसान का ज़िक्र किया था. किसान का नाम हैजितेंद्र भोई. पीएम ने शो में कहा था कि जितेंद्र ने नए कृषि कानूनों का इस्तेमालकरके अपनी फसल की बाकी रकम हासिल की. उन्हें नए कानूनों का सही फायदा मिला. देखिएवीडियो.