कोरोना वायरस से बचने के लिए भले ही पूरी दुनिया वैक्सीन आने की बाट जोह रही हो,लेकिन पटना वाले संक्रमण से बचने का एक यूनीक तरीका अपना रहे हैं. शहर में कई लोगअपने गले में एक कार्ड लटकाए नजर आते हैं. ये कार्ड पहली नजर में किसी आई-कार्डजैसा दिखता है. लोग पूछने पर बताते हैं कि ये ‘एंटी वायरस’ कार्ड है, इसे इस्तेमालकरने पर कोरोना पास नहीं फटकता है. पूरी खबर देखिए वीडियो में.