कर्नाटक में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कर्मचारियों ने सैलरी को लेकर बवाल काट दिया. ये कर्मचारी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन के लिए काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि कोलार जिले के नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित यूनिट के कर्मचारियों ने परिसर में कारों को पलट दिया और फर्नीचर को क्षतिग्रस्त किया. बताया जा रहा है कि सैलरी में कटौती और समय से सैलरी नहीं मिलने पर कर्मचारियों में गुस्सा था. 12 दिसंबर की सुबह 6:30 के आसपास गुस्साए कर्मचारियों ने नारसापुरा स्थित कंपनी के प्लांट में तोड़फोड़ और आगजनी की. देखिए वीडियो.