एल्विश यादव से पिटने वाले गौरव ठाकुर ने गुरुग्राम पुलिस पर क्या आरोप लगाया?
Elvish yadav के खिलाफ मामला दर्ज होने के बावजूद पीड़ित youtuber sagar thakur ने गुरुग्राम पुलिस पर एल्विश को बचाने का आरोप लगाया है. आरोपी सागर ठाकुर ने अपनी एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि जिस जगह पर एल्विश ने उनके साथ मारपीट की थी उस जगह खुद उसने एल्विश को बुलाया था.