सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का दावा, केंद्र सरकार ने ब्लॉक कराए पोस्ट और अकाउंट
देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच एलन मस्क की कंपनी X ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े अकाउंट और पोस्ट ब्लॉक करने को कहा है. X ने कहा कि सरकार का आदेश मानेंगे लेकिन यह अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है.
Advertisement
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने उसे कुछ अकाउंट और पोस्ट को हटाने के लिए कहा है. एक्स ने यह दावा अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट के जरिए किया है. प्लेटफॉर्म ने कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं, ये पोस्ट और अकाउंट सिर्फ भारत में नहीं दिखेंगे. हालांकि अभी तक ब्लॉक अकाउंट की डिटेल्स सामने नहीं आई है. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इनमें से अधिकतर अकाउंट किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे. पूरी खबर जानने के लिए वीडियो देखें.