दी लल्लनटॉप के ग्लोबल न्यूज़ बुलेटिन 'दुनियादारी' में आज बात हमारे पड़ोसी देशबांग्लादेश की. बांग्लादेश की बीते कुछ रोज़ से काफी आलोचना हो रही है. इस आलोचनाका संबंध है, बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों से. बांग्लादेश इनरिफ़्यूजियों को मेनलैंड से दूर एक वीरान द्वीप पर रिलोकेट कर रहा है. भौगोलिककारणों के चलते इस द्वीप को ख़तरनाक बताया जा रहा है. क्या शरणागत को ऐसे द्वीप परबसाना सही है? इन्हीं सवालों को लेकर मानवाधिकार संगठन बांग्लादेश पर अमानवीयताबरतने का आरोप लगा रहे हैं. मगर क्या ये मामला इतना ही ब्लैक ऐंड वाइट है, जैसाबताया जा रहा है? या फिर बांग्लादेश को उदारता बरतने, मानवीयता दिखाने की कीमतचुकानी पड़ रही है? ये क्या मामला है, विस्तार से बताते हैं आपको