दी लल्लनटॉप के इंटरनैशनल न्यूज़ बुलेटिन दुनियादारी में आज बात एक इंटरनैशनल इन्वेस्टिगेटिव वेबसाइट की, जिसने अपने बेहतरीन जर्नलिज़म से रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की नाक में दम किया हुआ है. उनके सीक्रेट ऑपरेशन्स की बखिया उधेड़ दी है. ऐसे अकाट्य सबूत सामने रख दिए हैं कि पुतिन चाहकर भी चेहरा नहीं छुपा पा रहे हैं. पता है, पुतिन की सबसे बड़ी सिरदर्दी बने ये लोग कौन हैं? इनका टीम लीडर है एक हाई स्कूल ड्रॉपआउट. जिसने बेरोज़गारी के दिनों में अपनी बच्ची की बेबीसिटिंग करते हुए दुनिया के सबसे भीषण क्राइम्स की गुत्थियां सुलझानी शुरू कीं. ऐसे लोगों की टीम बनाई, जो ख़ुद ही इंटरनेट से सीख-सीखकर इतने बड़े खोजी पत्रकार बन गए कि CIA और Mi6 जैसी ख़ुफिया एजेंसियां उनकी रिपोर्ट्स फॉलो करती हैं. ये क्या मामला है, विस्तार से बताते हैं आपको.