आज के एपिसोड में आपको सुनाएंगे एक बलोच महिला की कहानी. जिन्होंने चार बरस पहलेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी का एक पैगाम भेजा था. भाई कहकर उनसे मदद मांगीथी. उस महिला की हत्या हो गई है. वो पाकिस्तान से बचने के लिए विदेश भागी थीं. मगरवहां भी बच नहीं पाईं. उन्हें एक झील में डुबोकर मार डाला गया है. ये क्या मामलाहै, विस्तार से बताते हैं. देखिए वीडियो -