दी लल्लनटॉप के ग्लोबल बुलेटिन 'दुनियादारी' के आज के एपिसोड में हम आपको बताएंगे चीन की एक महिला पत्रकार का क़िस्सा. वो पिछले कई महीनों से क़ैद थीं. आज उनपर मुकदमा शुरू हुआ है. उनका ग़ुनाह बस इतना है कि उन्होंने कोरोना पर चीन की लापरवाहियों का भांडा फोड़ा. वाहवाही की झूठी सरकारी कहानियों से अलग चीन की सच्चाई दिखाई. ये क्या मामला है, विस्तार से बताते हैं आपको.