हममें से ज़्यादातर लोग यही करेंगे. लेकिन आज जो कहानी मैं आपको सुनाने जा रहा हूं,उसका किरदार ऐसा नहीं करता था. वो आत्महत्या करने की सोच रहे लोगों से हमदर्दीजताता, दोस्ती करता. उन्हें अपने घर बुलाता और गला घोंटकर उन्हें मार डालता. फिरउनके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े करके घर में ही छुपा देता. पता है, अरेस्ट होने केबाद उसने क्या कहा? कहा कि अगर वो पकड़ा न जाता, तो उसे कभी अपने किए पर मलाल नहींहोता. ये क्या मामला है, देखिए वीडियो.