मुरी (Murree) पाकिस्तान का फेमस टूरिस्ट प्लेस. यहां भारी बर्फबारी की वजह से 22लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, 22 में से8 लोगों की अपनी कार के अंदर जमने से मौत हो गई. इस बीच सरकार ने मुरी को आपदाप्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा हैकि लगभग एक हजार गाड़ियां अब भी फंसी हैं. देखिए वीडियो.