DRDO यानि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने OFB यानी आयुध निर्माणी बोर्ड के साथमिलकर एक नई कार्बाइन बनाई है. माना जा रहा है कि सेना और बाकी सशस्त्र दलों मेंजल्द ही इसे शामिल किया जाएगा. DRDO ने कहा कि सेना के यूजर ट्रायल के फाइनल फेज़को इस कार्बाइन ने पूरा कर लिया है और यह लॉन्चिंग के लिए तैयार है. ये जॉइंटवेन्चर प्रोटेक्टिव कार्बाइन (JVPC) ना केवल पुरानी हो चुकी 9 एमएम कार्बाइन कोरिप्लेस करेगी बल्कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस जैसे CRPF और BSF को भी आधुनिकहथियार मुहैया कराएगी. इस हथियार का मुख्य उद्देश्य टारगेट को मारे बगैर उसे घायलकरना है. वीडियो देखिए.