अमेरिका भारत और चीन पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगा सकता है. वजह से रूस से तेल खरीदना.बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक द्विदलीय प्रतिबंधविधेयक को मंजूरी दी है. जिसके बाद अमेरिका उन देशों को सजा दे सकेगा, जो रूस सेजानबूझकर तेल खरीदते हैं. द्विदलीय प्रतिबंध विधेयक यानी ऐसा कानून जिसे अमेरिका कीदोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला हो. देखें वीडियो.