अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी, बयानबाजी और एकतरफा बल प्रयोग केचलते कई देश अपने आर्थिक और कूटनीतिक रिश्तों पर दोबारा विचार कर रहे हैं. यूरोप,ब्रिटेन से लेकर कनाडा तक, कई सरकारें अपनी विदेश नीति की प्राथमिकताओं को नए सिरेसे तय कर रही हैं. दुनियादारी के इस एपिसोड में बात इस पर ही करेंगे कि कैसे ट्रंपकी वजह से कई देश चीन के साथ अपने संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं.