सोशल लिस्ट: ध्रुव राठी का बीजेपी आईटी सेल वाला वीडियो अरविन्द केजरीवाल को मानहानि के मुकदमे में डाल गया
ध्रुव राठी एक यूट्यूबर हैं और यूट्यूब पर एक्सप्लेनर वीडियोज़ बनाते हैं. मई 2018 में ध्रुव राठी के ‘बीजेपी आईटी सेल पार्ट 2’ टाइटल वाले वीडियो को अरविन्द केजरीवाल ने रीट्वीट किया था. जिसके चलते उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ था. दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ दायर मानहानि के मामले को रद्द करने से साफ मना कर दिया है. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अपमानजनक कंटेंट को शेयर या री-ट्वीट करना मानहानि के ही बराबर है.
Advertisement
सोशल लिस्ट में आज:
- ध्रुव राठी का कौन सा वीडियो पड़ा महंगा
- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कहानी में आएगा नया ट्विस्ट?
- कौन है “फीलिंग प्राउड इंडियन आर्मी” वाला वायरल लड़का?
- जानिए होला अलग करने का प्रो-मैक्स तरीका