दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दरियागंज इलाके में एक कार गुजरी. पुलिसकर्मियों ने इस कार को रुकवाया. कार में मौजूद दो लोगों ने मास्क नहीं पहना रखा था. जब पुलिस ने उन्हें इसके लिए टोका तो कार सवार कपल ने पुलिसकर्मियों को हड़काना शुरू कर दिया. महिला ने पहले तो कहा कि उसके पिता पु लिस में SI (सब इंस्पेक्टर) हैं. पुलिसकर्मी जब इस रौब से दबाव में नहीं आए, तो महिला ने सीधे कहा- ‘मुझे इसे (साथ मौजूद युवक को) किस करना है, क्या कर लोगे!’ देखिए वीडियो.