सिद्धू मूसेवाला अगर AK-47 की गोली से न मरे तो हैंड ग्रेनेड लेकर जाओ, उसकी गाड़ी ही उड़ा देना, लेकिन इस बार बचना नहीं चाहिए.’ ये कहना था कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का. 29 मई को सिद्धू मूसेवाला के अपने घर से निकलने के बाद ये बात गोल्डी ने अपने शूटर्स से कही थी. देखें वीडियो