हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 25 जुलाई को फतेहाबाद में एक रैली मेंBJP की सात उपलब्धियां गिनाईं जो असल में भूपिंदर हुड्डा की कांग्रेस सरकार केदौरान हुई थी. सीएम सैनी जब BJP सरकार के नाम पर ये उपलब्धियां गिना रहे थे, तबदर्शक हंस रहे थे. मंच पर मौजूद पूर्व सांसद अशोक तंवर भी इस बात से हैरान रह गएक्योंकि जिन परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने जिक्र किया, उन्हें कांग्रेस सरकार केदौरान तंवर ने ही पूरा कराया था. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सिंहसैनी को जवाब दिया है. देखें वीडियो.