स्विजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 आयोजित किया जा रहा है. मगर इसआयोजन ने भारत में एक तीखी बहस छेड़ दी है. बताया जा रहा है कि कुछ भारतीयमुख्यमंत्री स्विस आल्प्स के बीच लाखों-करोड़ों के निवेश समझौतों पर साइन कर रहेहैं. महाराष्ट्र राज्य के लिए करीब 14 लाख करोड़ रुपये के MoUs पर सहमति बनी है.तेलंगना ने 30 हजार एकड़ की ‘फ्यूचर सिटी’ परियोजना के लिए UAE के साथ साझेदारी कीहै. विपक्षी पार्टी कांग्रेस का इस पर क्या कहना है? जानने के लिए देखें वीडियो.