पश्चिम में चक्रवात ताउ’ते से मची तबाही के बाद अब पूर्वी भारत पर एक चक्रवातीतूफान का खतरा मंडरा रहा है. नाम है ‘यास’. ये 26 मई की दोपहर तक उत्तरी ओडिशा औरबंगाल के तटों से टकराएगा. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि तटों सेटकराने से पहले यास बेहद शक्तिशाली चक्रवात में बदल सकता है. इस चेतावनी के बादभारी तबाही से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. देखिएवीडियो.