कोविड-19 वैक्सीन की दौड़ में कई फार्मा कंपनियों का दावा है कि वो ‘फिनिशिंग लाइन’के करीब ही हैं. कुछ ने इस लाइन को पार कर लेने का भी दावा किया है. यूनाइटेडकिंगडम में अमेरिकी कंपनी Pfizer की वैक्सीन के इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी गई. भारतमें भी वैक्सीन का इंतज़ार है. चार दिसंबर को सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने उम्मीदों को थोड़ा पुख्ता करते हुए कहा कि अगले कुछ हफ्तों मेंवैक्सीन बन जाएगी और वैज्ञानिकों से हरी झंडी के बाद टीकाकरण शुरू किया जाएगा.देखिए वीडियो.