एक हजार रुपये वाले इलेक्टोरल बॉन्ड किसने खरीदे?
Electoral Bond से जुड़ी लिस्ट आई, तो सब ये जानने को बेताब थे कि किसे सबसे ज्यादा चुनावी चंदा मिला, किसने सबसे ज्यादा चुनावी बॉन्ड खरीदे? इस बीच एक और आंकड़ा है, जिस पर अब तक बात नहीं हो रही है.
14 मार्च की रात करीब 8 बजे जैसे ही चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा जारी किया, वैसे ही उसकी जांच-पड़ताल शुरू हो गई. सब ये जानने को बेताब थे कि किसे सबसे ज्यादा चुनावी चंदा मिला, किसने सबसे ज्यादा चुनावी बॉन्ड खरीदे? इस बीच एक और आंकड़ा है, जिस पर अब तक बात नहीं हो रही है. वो आंकड़ा ये है कि सबसे कम रुपए वाला चुनावी बॉन्ड किस-किसने खरीदा. तो आइए चुनावी बॉन्ड के आंकड़ों की करोड़ों वाली पहेली में से वो नाम खोजते है जिन्होंने एक-एक हजार रुपए का चंदा दिया.