मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.उनके ऊपर कविता चोरी के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, 18 नवंबर को उनके ससुर घनश्याम दासमसानी का निधन हो गया था. 22 नवंबर को शिवराज ने ससुर की याद में ट्विटर पर एककविता शेयर की, जिसका टाइटल था ‘बाऊजी’. शुरुआती लाइन है- ‘जिसके कंधे पर बैठकरघूमा करती थी, उसे कंधा देकर आयी हूं’. शिवराज ने इस कविता को शेयर करते हुए लिखाकि ये उनकी पत्नी साधना ने अपने पिता की याद में लिखी है. देखिए वीडियो.