'चिल्लाओ मत!'...इलेक्टोरल बॉन्ड फैसले पर CJI ने वकील की क्लास लगा दी
Electoral bond केस में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच सुनवाई कर रही थी. इसी दौरान एडवोकेट मैथ्यूज नेदुमपारा ने बेंच को टोक दिया था.
सुप्रीम कोर्ट में Electoral bond data को लेकर 18 मार्च को एक बार फिर सुनवाई हुई. कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक SBI को आदेश दिया है कि वो 21 मार्च तक चुनाव आयोग को इलेक्टोरल बॉन्ड के अल्फान्यूमेरिक नंबर उपलब्ध कराए. इससे ये पता चल पाएगा कि किस शख्स या कंपनी ने किस राजनीतिक पार्टी को चंदा दिया. इस सुनवाई के दौरान आज सुप्रीम कोर्ट के भीतर वकील मैथ्यूज नेदुमपारा और चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बीच बहस हो गई. सोशल मीडिया पर इस बहस का एक वीडियो भी वायरल है. इसमें सीजेआई चंद्रचूड़ वकील से कह रहे हैं कि आप मेरे ऊपर न चिल्लाएं.देखें वीडियो.