राष्ट्रपति जिनपिंग जो सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के मुखिया हैं, उन्होंनेवेस्टर्न थियेटर कमांड के चीफ जनरल झाओ जोंग्की को उनके पद से हटा दिया है. जनरलजोंग्की की जगह अब वेस्टर्न थियेटर कमांड की जिम्मेदारी जनरल झांग जूडोंग को दीगई है. जनरल जोंग्की वही कमांडर हैं, जिन्हें साल 2017 में डोकलाम विवाद के लिएजिम्मेदार माना जाता है. ये भी कहा जाता है कि उन्होंने ही इस बार लद्दाख में टकरावके लिए पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) को उकसाया. देखिए वीडियो -