छत्तीसगढ़ के फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार विश्वास. वही अधिकारी जिन्होंने 21 मई कोकांकेर जिले के परलकोट डैम में पार्टी इंजॉय करते वक्त अपना फ़ोन गिरा दिया था औरउसने निकालने के लिए लाखों लीटर पानी बहा दिया था. इस मामले में पहले उन्हेंसस्पेंड किया गया था. अब राज्य के सिंचाई विभाग ने उन्हें 53,092 रुपये का भुगतानकरने के लिए कहा है. इसमें 10,000 रुपये का जुर्माना भी शामिल है. देखें वीडियो.