नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार 31 जुलाई को लोकसभा में रेल बजट को लेकर हुई चर्चा के दौरान अपने क्षेत्र के लिए कई मांगे रखीं. इस दौरान सदन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद थे. चंद्रशेखर आज़ाद ने रेल मंत्री से RRTS की योजना को सहारनपुर और अपने क्षेत्र नगीना तक के विस्तार की बात कही. साथ ही रेलवे में स्लीपर क्लास की संख्या बढ़ाने का निवेदन किया।उन्होंने रेलवे के संविदा कर्मियों को परमानेंट करने की मांग भी उठाई. उन्होंने मुंबई स्थित दादर रेलवे स्टेशन का नाम बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर करने की भी मांग की. इसके अलावा उन्होंने सदन में और क्या मांग की आइये जानते हैं.