महाशयां दी हट्टी यानी MDH. इंडिया में मसालों का बड़ा और पॉपुलर ब्रैंड है. इसकेचेयरमैन और MDH मसालों के विज्ञापन का लोकप्रिय चेहरा रहे महाशय धर्मपाल गुलाटी अबहमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के माता चानन देवीअस्पताल में आखिरी सांस ली. वो 98 बरस के थे. बीमारी के चलते कई दिनों से अस्पतालमें एडमिट थे. उनके जाने की खबर सामने आने के बाद से लोग उन्हें सोशल मीडिया परश्रद्धांजलि दे रहे हैं. देखिए वीडियो.