इससे पहले जब आसमान में ऐसी घटना हुई थी, तब आज के हिंदुस्तान पर जहांगीर का शासन चल रहा था. तब जिसने इसे देखा, वह दोबारा इसे नहीं देख पाया. और जो इस बार देखगा, वह फिर से इसे नहीं देख पाएगा. यह एक खास खगोलीय घटना है, जो सैकड़ों बरसों में एक बार होती है. जूपिटर यानी बृहस्पति और शनि यानी सैटर्न एकदूसरे के बहुत नजदीक आने वाले हैं. धरती से देखने पर इनके बीच 10 डिग्री का ही फासला रह जाएगा. आइए जानते हैं इस खास घटना के मायने और इसे देखने का सुख आपको कैसे मिलेगा. देखिए वीडियो.