सोशल लिस्ट: कैरीमिनाटी ने Mr Beast वाले वीडियो में कौन सा इतिहास रच दिया?
साथ आए इतने यूट्यूबर कि समझ नहीं आता, वीडियो है या यूट्यूब फैन फेस्ट?
Advertisement
कैरीमिनाटी के "MR BEAST PARODY Ft. INDIAN CREATORS" टाइटल से आए वीडियो में न सिर्फ मिस्टर बीस्ट दिखे बल्कि 14 भारतीय यूट्यूबर भी साथ आए. क्रेजीनेस से भरे इस वीडियो ने अपलोड होते ही व्यूज के मामले में कुलांचे मारनी शुरू कर दी. फैन्स वीडियो और जमावड़े की तारीफ करते नहीं थक रहे. देखिए सोशल लिस्ट का ये एपिसोड.