तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को सड़कों पर उतरे 6 दिन हो चुके हैं. इनकासमर्थन करने वालों में रोज नए नाम जुड़ रहे हैं. हालांकि कुछ समर्थक ऐसे हैं, जिनकाभारत सरकार बुरा भी मान गई है. हम बात कर रहे हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिनट्रूडो की. ट्रूडो ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर बयान दिया, और अब भारत सरकारने उन्हें टका सा जवाब दे दिया है. 48 साल के ट्रूडो किसान आंदोलन का समर्थन करनेवाले पहले विदेशी नेता और राष्ट्राध्यक्ष हैं. देखिए वीडियो.