बुधवार. 9 दिसम्बर. ब्रिटेन की संसद. यहां पर पर सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने भारत में चल रहे किसान प्रदर्शनों को लेकर सवाल पूछा. लेकिन ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन सवाल समझ नहीं पाए. और किसी दूसरी ही दिशा में चले गए. वो भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर बोलने लग गए. तब से खबरें चल रही हैं उनके बारे में. देखिए वीडियो.