बुधवार. 9 दिसम्बर. ब्रिटेन की संसद. यहां पर पर सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने भारतमें चल रहे किसान प्रदर्शनों को लेकर सवाल पूछा. लेकिन ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसनसवाल समझ नहीं पाए. और किसी दूसरी ही दिशा में चले गए. वो भारत-पाकिस्तान के मुद्देपर बोलने लग गए. तब से खबरें चल रही हैं उनके बारे में. देखिए वीडियो.