देश-दुनिया से श्रद्धालु महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचरहे हैं. लल्लनटॉप की टीम ग्राउंड पर जाकर महाकुंभ को कवर कर रही है. इसी कड़ी मेंहमारी मुलाकात बम निरोधी दस्ते से हुई. जिनकी टीम में है निमकी. पूरी टीम की तरहनिमकी भी हमेशा एक्टिव रहती है. कैसे करती है पूरी टीम काम? जानने के लिए पूरावीडियो देखिए.