किसान आंदोलन को लेकर बहस का बाजार गर्म होता जा रहा है. सरकार से बातचीत हुई, परकोई हल नहीं निकला. दोनों पक्षों में से कोई अपना रुख नरम करने को तैयार नहीं.पंजाब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी आगे आए. किसानों के पक्ष में अपनीआवाज उठाई. तभी से सवाल उठने लगे कि बॉलीवुड ने क्यूं मौन धारण किया है. क्यूं कोईबड़ा नाम आगे आकर कुछ नहीं बोल रहा. ऐसे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का बयान आयाहै. देखिए वीडियो.