एक्ट्रेस कंगना रनौत. ट्विटर पर लगभग हर मुद्दे पर बोलती हैं. अभी देश में किसानआंदोलन चल रहा है, तो इस पर भी उन्होंने बोला. और ऐसा बोला कि लीगल नोटिस मिल गया.सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ से ट्विटर वॉर हो गया. और अब तो बीजेपी के प्रवक्ता नेभी कंगना से माफी मांगने के लिए कह दिया है. बीजेपी प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कंगनासे 80 बरस की महिंदर कौर को लेकर किए गए अपमानजनक ट्वीट पर माफी मांगने कहा है.देखिए वीडियो.