नूपुर शर्मा एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट में शामिल हुईं. डिबेट का मुद्दा थाज्ञानवापी और उसमें मिली विवादित आकृति. इसी पर बहस चल रही थी. इस दौरान डिबेट मेंबीजेपी प्रवक्ता ये कहते हुए भड़क गईं कि कुछ लोगों ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेसपहुंचाई है. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफआपत्तिजनक बातें कहीं. देखिए वीडियो.