भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि केंद्र सरकार जनवरी 2021से CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून लागू कर सकती है. विजयवर्गीय ने कहा कि संभावनाहै नरेंद्र मोदी सरकार बांग्लादेश और पाकिस्तान के शरणार्थियों को जनवरी 2021 सेनागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले मेंपहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने ये ये बयान दिया. पार्टी के ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘आरनोय अन्याय’ मतलब और अधिक अन्याय नहीं अभियान के मौके संवाददाताओं से कहा कि पड़ोसीदेशों से हमारे देश में आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता देने के ईमानदार इरादे सेसीएए पास किया है. देखिए वीडियो.