बिहार में एक युवक ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक ही रात में 1 करोड़ रुपये जीत लिए.एक साल से ट्राई मार रहा था. फिर जाकर सफलता मिली. मामला राज्य के आरा जिले केचरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव का है. यहां रहने वाले वेंकटेश सिंह के बेटे सौरभकुमार पढ़ाई करते हैं और ट्यूशन पढ़ाते भी हैं. स्मार्टफोन सबके पास है तो सौरभ केपास भी था. समय बचा तो फोन में ऐप डाउनलोड किया ड्रीम-11. खेलते रहे, खेलते रहे, औरखेलते रहे. फिर 21 सितंबर को ऐलान किया कि उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते हैं. टैक्सकाट दें तो इस 1 करोड़ में से सौरभ को 70 लाख रुपये मिल चुके हैं. देखिये वीडियो.