बिहार में BJP और JDU के गठबंधन के साथ बनी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नई सरकारने सदन में बहुमत साबित कर दिया है. एनडीए सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं जबकिविपक्ष ने इससे पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया. नई सरकार को BJP और JDU के अलावाजीतन राम मांझी की ‘HUM’ पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार सुमित सिंह का भी समर्थनमिला है. नीतीश को RJD के 3 विधायकों का भी समर्थन मिला है. फ्लोर टेस्ट के दौरानतेजस्वी और नीतीश के बीच क्या हुआ? जानने के लिए वीडियो देखें.