सम्राट ने कहा था कि जिस दिन वो नीतीश कुमार को CM पद से हटा देंगे, उस दिन पगड़ीया मुरैठा खोलेंगे. लेकिन अब तो वो ख़ुद ही CM नीतीश के डिप्टी हैं. सम्राट चौधरीपगड़ी कब उतरेगी के सवाल पर अपनी मां को याद करने लगे. उन्होंने पगड़ी के सवाल परजवाब देते हुए क्या कहा, देखिए पूरा वीडियो.