एक पेंटिंग है. नाम है ‘टू मेन इन बनारस.’ नाम के मुताबिक 2 आदमी हैं. एक के बालसफेद हैं और दूसरे के काले. दोनों न्यूड हैं. एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. दूसरीतरफ एक नदी है. नदी किनारे मंदिर हैं. और शिवलिंग हैं. एक पीपल का पेड़ है. जिसकेचबूतरे पर कुछ लोग बैठे हैं. एक शिवलिंग के सामने एक व्यक्ति लेटा हुआ है. बाहर कुछभिखारी बैठे हैं. टाइटल में बनारस है तो नदी गंगा हो सकती है. लंदन में एक नीलामीघर है. सोथबी. वहीं पर 10 जून को इस पेंटिंग की नीलामी हुई, जिसने रिकॉर्ड बनादिया. ये पेंटिंग पूरे 31 लाख 87, 500 डॉलर में बिकी. अपने रुपए में बताएं तो 22करोड़ से ऊपर का हिसाब बनता है.