इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री कई कारणों से चर्चा में है. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइडकर लेने के बाद नैपोटिज़म और डिप्रेशन जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा हो रही है. इसीबीच खबर है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से. भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस हैं रानीचटर्जी. बीते दिनों टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की पार्टिसिपेंट भी थीं. रानीचटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर मुंबई पुलिस से मदद मांगी है. अपनीइंस्टाग्राम पोस्ट में रानी ने लिखा है कि वह बेहद मुश्किल समय से गुजर रहीं हैं.वो डिप्रेशन में हैं और अगर वह कुछ कर लेती हैं तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा.रानी ने लिखा है कि वह मजबूत और सकारात्मक रहना चाहती हैं, लेकिन ये आदमी कई सालोंसे उनके बारे में भद्दी बातें फेसबुक पर लिख रहा है. पूरी खबर देखें वीडियो में.