अश्नीर ग्रोवर एक बार फिर विवादों में हैं. अश्नीर और उनकी पत्नी पर दिल्ली मेंधोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दोनों के खिलाफभारत पे के साथ 81 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोप है ग्रोवर दंपतिने नकली इन्वॉइस बनाकर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपये आपने जानने वालों औररिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कराए हैं. पूरा मामला जानने के लिए देखेंवीडियो.